एकता,अखंडता और संप्रभुता का प्रतीक 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी जय किशन द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस मौके पर विभिन्न विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस भारत के राष्ट्र पर्वों में से एक है, जिसे लोकतंत्र के महापर्व का दर्जा प्राप्त है। इसी दिन भारत में स्वतंत्र भारत के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए भारतीय संविधान को लागू किया गया था। भारतीयों के सम्मान को स्वतंत्रता की अनुभूति कराने और नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए भारत में संविधान को लागू किया गया।
यह एक ऐसा दिन है जो प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए महत्वपूर्ण है। यह उस दिन का प्रतीक है जब भारत वास्तव में स्वतंत्र हुआ और लोकतंत्र को अपनाया। सचमुच हमारे देश की विविधता को दर्शाता है।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस का पर्व हमारे लिए बहुत ही विशेष दिन है। क्योंकि हमारे देश का संविधान व इसका गणतांत्रिक रूप ही हमारे देश को कश्मीर से कन्याकुमारी तक जोड़ता है। इस दिन हमारा देश विश्व मानचित्र में गणतंत्र के रूप में स्थापित हुआ। हम सभी नागरिकों को प्रतिज्ञा करनी चाहिए कि हम भारत के संविधान की गरिमा को बनाए रखेंगे। इसकी सुरक्षा करेंगे और शांति व समरसता को बनाये रखेंगे और देश के विकास में सहयोग देंगे। एकता,अखंडता की रक्षा करेंगे तथा हमेशा एकजुट होकर रहेंगे।
इस मौके पर विभागीय अधिकारियों ने भी गणतंत्र दिवस की परिकल्पना को अपने विचारों द्वारा अभिव्यक्त किया l
इस अवसर पर परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास रमेश चंद्र, जिला विकास अधिकारी श्रीमती सुधा तोमर, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी आदि उपस्थित रहे।
India121 is one of the fastest growing weakly Hindi Newspaper of the country, commanding great credibility in its genre. The Newspaper was first launched in 2014. Ever since India121 has offered rich and informative News and content that provides its readers in-depth compelling local, national and international news. A philosophy that focuses on both comprehensiveness and expansive content be it in terms of news, information or entertainment.