उत्तरकाशी : सकलानी एवं नौटियाल परिवार ने अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भूमि दान की

Spread the love

गुरु पूर्णिमा (श्री व्यास पूजन) दिवस पर आध्यात्मिक एवं सामाजिक संगठन अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के तत्वावधान में उत्तरकाशी जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट के गायत्री परिजनों ने वैज्ञानिक अध्यात्मवाद प्रणेता गायत्री के सिद्ध साधक युगॠषि पं0 श्री राम शर्मा आचार्य जी एवं गायत्री माता के सूक्ष्म संरक्षण में गायत्री परिवार से जुड़े परिजनों ने श्रद्धैय गुरुदेव पं0 श्री राम शर्मा आचार्य एवं गुरु माता भगवती देवी शर्मा एवं वेदमाता गायत्री का पूजन और गायत्री हवन किया। सभी परिजनों ने दूर-दूर से आकर अपनी श्रद्धा और समर्पण की भावांजलि गायत्री एवं गुरु को समर्पित की। इस अवसर पर ग्राम मातली के सकलानी एवं नौटियाल परिवार के गायत्री परिजन अनिल सकलानी एवं अखिलेश सकलानी , ज्योति सकलानी एवं देवस्य सकलानी द्वारा अपने सकलानी एवं नौटियाल परिवार के पूर्वजों की स्मृति में अपनी तीन नाली जमीन गंगोत्री नेशनल हाईवे के किनारे मातली उत्तरकाशी में गुरुदेव के गायत्री परिवार कार्यों के लिए शांतिकुंज को संकल्प सहित दान की गई।

गुरु पूर्णिमा पूजन के शुभ अवसर पर तीन नवीन परिवारों को गायत्री मंत्र दीक्षा एवं गायत्री और गुरुदेव, गायत्री परिवार से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पुरोहित का दायित्व रेखा पयाल एवं संजीव नयन बहुगुणा ने निर्वहन किया।

इस अवसर पर गायत्री परिवार परिजन मुख्य ट्रस्टी यशपाल पयाल,रेखा पयाल, महावीर रावत, कीर्ति रावत, निर्मल गंगा जन अभियान संयोजक चंद्रप्रकाश बहुगुणा, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जिला संयोजक गायत्री परिजन मुरली मनोहर भट्ट, आचार्य संजीव नयन बहुगुणा, अजय प्रकाश बडोला, लोकेश शर्मा, आनन्दा बहन , शिवाय बडोला, अंशुमान, शशि नौटियाल एवं अन्य गायत्री परिजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी परिजनों ने धूमधाम से गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया।

 

More From Author

टिहरीः नवनियुक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया पदभार ग्रहण, दिए ये निर्देश…

उत्तरकाशी : महावीर मिश्रा बने उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के संगठन मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *