उत्तरकाशी के बाबा काशी विश्वनाथ के रंग में रंगा महाकौथिग नोएडा, देशभर के लोगों ने जानी उत्तराखंड की संस्कृति

Spread the love
  • उत्तरकाशी, रिपोर्ट- प्रवेश नौटियाल

उत्तरप्रदेश के नोएडा स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय महाकौथीग 2023 इस वर्ष उत्तरकाशी के बाबा काशी विश्वनाथ के रंग में रंगा रहा।

महाकौथीग में इस वर्ष बाबा काशी विश्वनाथ के मंदिर का स्वरूप तैयार किया गया। इस मौके पर अनघा फाउंडेशन की टीम बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत अजय पुरी के नेतृत्व में महाकौथीग में पहुंची।

जहां पर कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र चौहान सहित कल्पना चौहान, आदित्य घिल्डियाल और हरीश असवाल, विकास शाह, बलराज नेगी ने अनघा की टीम का जोरदार स्वागत किया।


वहीं टीम के पारम्परिक वेशभूषा प्रवासी उत्तराखंड के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही।

टीम ने दिल्ली के इण्डिया गेट पर रासो नृत्य कर देश और विदेश के पर्यटकों को उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू करवाया।

इस मौके पर आज के मुख्य अतिथि पीएमओ के उपसचिव मंगलेश घिल्डियाल ने भी अनघा के लोकसंस्कृति के संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। इस मौके पर बाबा काशी विश्वनाथ के महंत व चारधाम होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पुरी ने काशी विश्वनाथ मंदिर उत्तरकाशी के इतिहास और महिमा पर प्रकाश डाल प्रवासी उत्तराखंड के लोगों को इसकी जानकारी दी व समय समय पर अपने घरों व सम्पूर्ण उत्तराखंड आने का आह्वान किया।

साथ ही बताया की किस प्रकार से अनघा पिछले 17 वर्षों से गढ़वाल की मंगसीर की बगवाळ के संरक्षण के लिए कार्य कर रही है। महाकौथीग के आयोजकों ने अनघा टीम को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर मालगुज़ार शैलेन्द्र नौटियाल, कन्हैया सेमवाल, रमेश चौहान, रविंद्र नेगी, सुभाष कुमाई, सरदार गुसाईं,धीरज सेमवाल, विपिन नेगी, अरुणव, संयम ,पारस कोटनाला, अंकित ,मनीष,शिवानंद पुरी,राहुल पंवार आदि मौजूद रहे।

More From Author

इनकम टैक्स रिटर्न भरने वाले टैक्सपेयर्स के लिए काम की खबर, जानिए अपडेट…

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी भू कानून को लेकर चलाएगी विशेष अभियान, ये रणनीति तय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *