राजकीय इंटर कॉलेज भटवाड़ी में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दिया आपदा बचाव संबंधी प्रशिक्षण, 

Spread the love
  • उत्तरकाशी, रिपोर्ट: प्रवेश नौटियाल

जिलाधिकारी महोदय, उत्तरकाशी के निर्देशन में विभिन्न विद्यालयों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को विकास खंड भटवाड़ी के राजकीय इण्टर कालेज भटवाड़ी में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित खोज बचाव,सेटेलाइट फोन संचालन विधि, मॉक अभ्यास एवं जन-जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) उत्तरकाशी के तत्वाधान में, मास्टर ट्रेनर (DDMA), एस.डी.आर.एफ. भटवाडी, अग्निशमन उत्तरकाशी एवं क्यू.आर.टी. द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं एवं कर्मियों सहित 161 व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान आपदा प्रबंधन एवं अन्य महत्वपूर्ण जन-जागरूकता संबंधी जानकारियां दी गई, जैसे-आपदा, आपदा के प्रकार भूकम्प, भूस्खलन, त्वरित बाढ़, वनाग्नि सहित आपदा पूर्व-दौरान-पश्चात की जानकारी दी गयी। खोज-बचाव उपकरणों की जानकारी, आपातकालीन स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक उपचार/CPR की जानकारी और विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थान एवं निकासी मार्गो की भी जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के दौरान प्रधानाचार्य श्री बलबीर लाल शाह एवं विद्यालय के अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे।

More From Author

जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने ली जिला पुनरीक्षण समिति और जिला परामर्शदात्री समिति के सदस्यों और विभिन्न बैंकों के अधिकारियों की बैठक

Breaking: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पूरे अभियान की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के भी दिए निर्देश…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *