- उत्तरकाशी, रिपोर्ट: प्रवेश नौटियाल
जिलाधिकारी महोदय, उत्तरकाशी के निर्देशन में विभिन्न विद्यालयों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को विकास खंड भटवाड़ी के राजकीय इण्टर कालेज भटवाड़ी में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित खोज बचाव,सेटेलाइट फोन संचालन विधि, मॉक अभ्यास एवं जन-जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) उत्तरकाशी के तत्वाधान में, मास्टर ट्रेनर (DDMA), एस.डी.आर.एफ. भटवाडी, अग्निशमन उत्तरकाशी एवं क्यू.आर.टी. द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं एवं कर्मियों सहित 161 व्यक्ति उपस्थित थे।



