AHTU की टीम ने डांग गांव में लगायी जनजागरुकता चौपाल ग्रामीणों को मानव तस्करी, साइबर, महिला सम्बन्धी अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया जागरुक

Spread the love
  • उत्तरकाशी, रिपोर्ट- प्रवेश नौटियाल

 

 

आमजन में सामाजिक कुरीतियों एवं अपराधों के प्रति जागरुकता बढाये जाने हेतु अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में लगातार गांव-गांव जाकर जनजागरुकता चौपाल लगायी जा रही हैं, ताकि हर एक नागरिक को नशा, साइबर, महिला सम्बन्धी अपराध एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक किया जा सके।

इसी क्रम में शुक्रवार को प्रशांत कुमार सी0ओ0 ऑपरेशन/नोडल अधिकारी AHTU के पर्यवेक्षण में उत्तरकाशी पुलिस की एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट की टीम द्वारा ग्राम सभा डांग में जनजागरुकता चौपाल लगायी गयी। टीम द्वारा चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को मानव तस्करी, महिला सम्बन्धी अपराध, साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रचलन आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर जागरुक किया गया। पुलिस टीम द्वारा बताया गया कि गांव में निवासरत बाहरी व्यक्तियों एवं फड़-फेरी करने वालों के अनिवार्य रुप से पुलिस सत्यापन करवाया जाना अति आवश्यक है, यदि कोई भी आपके गांव में फड़-फेरी करता है तो उसका पुलिस सत्यापन और उसका आईडी कार्ड की सत्यता को जरुर चैक करें।

इसके साथ ही सभी को यातायात नियम, आपातकालीन नम्बर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर-1098, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930, उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति फीचर व अन्य फीचरों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।

More From Author

लाखों रुपयों की धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के शातिर अभियुक्त को उत्तरकाशी पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार

सिडकुल सितारगंज के सहायक लेखाकार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *