गंगोत्री हाइवे पर मनेरी डैम के पास एक जगह पहाड़ी से मलबा आ रहा था तो एक टेम्पों वाहन चालक अपने रिस्क के स्लाइड को पार करने आगे बढ़ा लेकिन मलबे में फंस गया। मलबा और बढ़ता रहा जिसके बाद देखते ही देखते टेम्पों वाहन नदी में पलट गया।
बता दें कि जिले में हल्की बारिश हो रही है। वर्तमान समय मे गंगोत्री और यमनोत्री हाइवे बंद हैं।
गंगोत्री हाइवे मनेरी डेम के पास मलबा आने से बंद है व यमनोत्री हाइवे झर झर बैंड के पास बंद है।
दोनो मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।