- देवेश भट्ट
आज रा0शि0 संघ ब्लाक कार्यकारिणी भटवाड़ी के पदाधिकारियों द्वारा ब्लाक भटवाड़ी के नव नियुक्त ब्लॉक एजूकेशन ऑफिसर( BEO) भटवाड़ी, अमित कोटियाल का पुष्प गुच्छ भेंट कर हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर ब्लाक कार्यकारिणी के शिष्टमंडल के सदस्यों ने नवनियुक्त बीईओ से शैक्षिक उन्नयन के लिए शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की चर्चा की। जिसमें शिक्षण कार्य के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता एवं विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों के संबंध में सार्थक वार्तालाप किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में भी बीईओ को अवगत कराया गया। जैसे सी सी एल अवकाश स्वीकृति, एस एल अवकाश के संबंध में तथा प्रधानाचार्य/अथवा (प्रभारी प्रधानाचार्य) को सी सी एल अवकाश विद्यालय स्तर पर निर्गत करने का अधिकार दिये जाने के संबंध में शासनादेश के अनुपालन के संबंध में अवगत कराया गया। साथ ही नवनियुक्त बीईओ से शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के ब्लाक स्तर पर शीघ्र निराकरण के संबंध में अनुरोध किया गया। बीईओ द्वारा अपने संबोधन में शिक्षकों की सभी समस्याओं के अपने स्तर पर शीघ्र निराकरण और पूर्ण सहयोग देने का सकारात्मक आश्वासन दिया गया।
स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह में पुष्प गुच्छ भेंट में उपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं में अध्यक्ष मनोज पाल सिंह परमार, सचिव महेश उनियाल, उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र असवाल, महिला उपाध्यक्षा अपर्णा रावत, संघ प्रवक्ता ,संयुक्त मंत्री सूर्य प्रकाश अवस्थी, संगठन मंत्री भरत सिंह राणा, कार्यालय मंत्री सुनील सेमवाल, कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद सिंह पंवार आदि शिक्षक शामिल रहे।
इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी प्रवक्ता मुरली मनोहर भट्ट ने स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह में आज उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।