उत्तरकाशी : बड़कोट व पुरोला क्षेत्र में अतिवृष्टि से भारी नुकसान, घरों और दुकानों में घुसा मलवा

Spread the love

देर रात हुई अतिवृष्टि के कारण बड़कोट तहसील के अंतर्गत गंगनानी में भूस्खलन का मलबा आने के कारण कुछ टूरिस्ट कॉटेज क्षतिग्रस्त हुए हैं और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के परिसर में भी मलवा घुसा है। इसके साथ ही पुरोला के छाड़ा खड में भी बादल फटने के कारण भूस्खलन हुआ है। भूमि कटाव के कारण घरों और दुकानों में मलवा घुस गया। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल देर रात प्रशासनिक टीम और एसडीआरएफ के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। इन घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई है। उप जिलाधिकारी पुरोला देवानन्द शर्मा और उपजिलाधिकारी बड़कोट जितेंद्र कुमार पुलिस तथा प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमों के साथ मौके पर मौजूद हैं।

देर रात करीब ढाई बजे हुई इन घटनाओं की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने उप जिलाधिकारी पुरोला और उप जिलाधिकारी बड़कोट को तत्काल समबन्धित विभागों के कर्मियों के साथ मौके पर निरीक्षण करने और प्रभावितों की मदद करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने तत्काल कारवाई करते हुए सभी सेवाओं को सुचारू करने की शुरुआत करने सहित इन घटनाओं मे हुई क्षति का आंकलन कर आख्या प्रस्तुत करने और अनुमन्य राहत राशि का वितरण अविलंब करने की हिदायत भी दी है।

More From Author

उत्तरकाशी : स्वास्थ्य सचिव डा.आर राजेश कुमार ने जिला अस्पताल व सीएचसी चिन्यालीसौड़ का किया निरीक्षण, कहा जिला अस्पताल में एक सर्जन की व्यवस्था की जायेगी

उत्तरकाशी : टिहरी झील में डूबने से एक युवक की मौत, सर्च अभियान जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *