उत्तरकाशी : भारी वर्षा के बाद जिलाधिकारी एवं एस0पी0 उत्तरकाशी ने लिया क्षेत्र का जायजा, सम्बन्धित विभागों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Spread the love

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला एवं पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने कुटेटी देवी में बारिश के कारण धंस रही सड़क का निरीक्षण करने के साथ ही मांण्डौं एवं ज्ञानसू क्षेत्र में जाकर बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रभावितों की नियमानुसार हर संभव मदद करने तथा प्रभावित क्षेत्र में अविलंब सुरक्षा एवं उपचारात्मक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण कुटेटी देवी मंदिर के निकट पैदल मार्ग एवं उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग के एक हिस्से में दरार पड़ने के साथ ही सड़क के बाहरी किनारे की जमीन धंसी है। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों के साथ प्रभावित स्थल का निरीक्षण कर मंदिर एवं मोटर मार्ग को किसी भी प्रकार के संभावित नुकसान से सुरक्षित करने के उपायों पर चर्चा कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को अविलंब कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने माण्डों गांव के कुवां तोक में जाकर वहां पर खेतों में आई दरारों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने इन दरारों के कारण निकटवर्ती भवनों को संभावित खतरे का आकलन कर लोगों के जानमाल की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने सहित क्षेत्र का भूगर्भीय सर्वेक्षण कराए जाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण, पूर्व प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य चंदन सिंह पंवार भी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ ज्ञानसू स्थित जौंकाणी में घरों के पीछे स्थित पहाडी से मलवा आने से उत्पन्न खतरे का मौके पर जाकर जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी हिदायतें दी।

जिलाधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी तथा मानसून एवं भारी वर्षा के दृष्टिगत सभी को सतर्क एवं सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गयी।

More From Author

उत्तराखंडः ड्यूटी पर जा रहा सेना का जवान हादसे का शिकार,मौत से परिवार में मचा कोहराम…

मालन नदी पर क्षतिग्रस्त हुए ब्रिज को लेकर डीएम ने दिए ये निर्देश, की गई ये व्यवस्था…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *