- उत्तरकाशी, रिपोर्ट- प्रवेश नौटियाल
जनपद उत्तरकाशी के दुर्गम विद्यालय राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज गोरशाली ब्लॉक भटवाड़ी का विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखंड के निर्देशन में नामिका निरिक्षण टीम द्वारा प्रार्थना सभा,पठन -पाठन,शैक्षणिक गतिविधि, माध्यहन भोजन व्यवस्था,शैक्षणिक भवन, कार्यालय, शौचालय, सहित प्रधानाचार्य कार्यालय का दो दिवसीय निरीक्षण संपन्न हुआ।
निरीक्षण टीम में गवर्नमेंट गजेटेड ऑफिसर प्रधानाचार्य इंद्रभूषण सेमवाल, रा उ मा वि भड़कोट(डुंडा), प्रभारी प्रधानाचार्य धर्मानंद नौटियाल कँवा एटहाली (डुंडा), प्रवक्ता भौतिकी धीरेंद्र भंडारी (जिव्याकोटधार चिन्याली सौड़), वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भागवत जोशी (सी ई ओ कार्यालय उत्तरकाशी) उपस्थित रहे।



