राजकीय इंटर कॉलेज गोरशाली में संपन्न हुआ दो दिवसीय नामिका निरीक्षण

Spread the love
  • उत्तरकाशी, रिपोर्ट- प्रवेश नौटियाल

जनपद उत्तरकाशी के दुर्गम विद्यालय राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज गोरशाली ब्लॉक भटवाड़ी का विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखंड के निर्देशन में नामिका निरिक्षण टीम द्वारा प्रार्थना सभा,पठन -पाठन,शैक्षणिक गतिविधि, माध्यहन भोजन व्यवस्था,शैक्षणिक भवन, कार्यालय, शौचालय, सहित प्रधानाचार्य कार्यालय का दो दिवसीय निरीक्षण संपन्न हुआ।

निरीक्षण टीम में गवर्नमेंट गजेटेड ऑफिसर प्रधानाचार्य इंद्रभूषण सेमवाल, रा उ मा वि भड़कोट(डुंडा), प्रभारी प्रधानाचार्य धर्मानंद नौटियाल कँवा एटहाली (डुंडा), प्रवक्ता भौतिकी धीरेंद्र भंडारी (जिव्याकोटधार चिन्याली सौड़), वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भागवत जोशी (सी ई ओ कार्यालय उत्तरकाशी) उपस्थित रहे।

निरीक्षण के अंतिम दिवस पर छात्र- छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। निरीक्षण टीम प्रभारी इंदु भूषण सेमवाल ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में छात्र छात्राओं द्वारा प्रार्थना सभा,अध्ययन अधिगम और सांस्कृतिक कार्यक्रम,आनंदम कक्षा सहित बोर्ड परीक्षाफल में सराहनीय प्रयास प्रदर्शन किया गया है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य भानू प्रकाश, शिक्षक विजय प्रकाश, शिवकंचन बर्त्वाल, मुरली मनोहर भट्ट, सोबनसिंह पाल, चन्दन बचन सिंह पंवार, सचिन अग्रवाल सुन्दरलाल एवं शिक्षिकाएँ शैफाली रावत,ज्योति नौटियाल, अंकिता पंवार, सरस्वती बिष्ट उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य भानु प्रकाश ने नामिका निरीक्षण टीम का आभार व्यक्त किया।

More From Author

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर खेल महाकुंभ में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान हेतु किया गया जागरूक

सेब और कीवी की बागवानी के प्रशिक्षण के लिए हिमाचल प्रदेश के डा.वाईएस परमार विश्वविद्यालय रवाना हुआ जनपद उत्तरकाशी के किसानों का पहला दल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *