- देहरादून, रिपोर्ट- प्रवेश नौटियाल
निवेशक उत्तराखड की आबोहवा, यहॉ के लोगों की आत्मीयता एवं यहां की कर्मठ और समर्पित लेबर से प्रभावित दिखे।
निवेशक उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पुरानी पॉलिसी में किये गये समय सापेक्ष बदलाव और अनेक सैक्टर में लाई गयी अभिनव पॉलिसी तथा सरकार के समाधान और सरलीकरण के मूल मंत्र से प्रभावित होकर निवेश स्थापित करने को हैं उत्सुक।



