बधाई: बागेश्वर की बेटी भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट पद पर देंगी सेवा…

Spread the love

उत्तराखंड मे मूलभूत सुविधा को लेकर जंहा पलायन होता जा रहा है। वंही कुछ जगहों पर उत्तराखंड की बेटियां अपनी कामयाबी का लोहा प्रदेश मे ही रह कर मनवा रही हैं। यह कामयाबी की इबारत जिला बागेश्वर के के जौलकांडे गांव निवासी नैना लोहुमी ने लिखी है। नैना ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज की परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट पद पर अपनी जगह बनाई है। इस उपलब्धि पर उनके परिवार सहित क्षेत्र मे ख़ुशी की लहर है।

नेहा ने की प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव में रहकर ही हुई,फिर उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट विवेकानंद इंटर कॉलेज मंडलसेरा से किया। इसके बाद उन्होंने बरेली से जेएनएम और पोस्ट नर्सिंग बीएससी की पढ़ाई की है। पढाई पूरी होने के पश्चात उन्होंने कुछ माह तक परीक्षा की तैयारी की और फिर उन्हें मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज की परीक्षा में सफलता मिली। उनके पिता नवीन लोहुमी पूर्व सैनिक हैं तथा वर्तमान में कूर्मांचल बैंक में अभिकर्ता हैं तथा माता गृहिणी है।

More From Author

चारधाम: धाम परिसर मे इंटरनेट और मोबाईल सेवा रहेगी बाधित…

फ्रॉड: उत्तराखंड का एक शिक्षक निकला नकली, 23 साल से कर रहा था सरकारी नौकरी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *