- उत्तरकाशी, रिपोर्ट- प्रवेश नौटियाल
उद्यान विभाग के द्वारा जिले के किसानों को सेब और कीवी की बागवानी की उच्च तकनीकी का प्रशिक्षण देने केे लिए इस साल नब्बे किसानों को हिमाचल प्रदेश के डा.वाईएस परमार विश्वविद्यालय नौणी सोलन का भ्रमण कराया जाएगा। इस योजना की शुरूआत में जिले के तीस किसानों का पहला दल तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए सोलन रवाना हो गया है।



