- उत्तरकाशी, रिपोर्ट- प्रवेश नौटियाल
विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल के प्रयास एवं यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल के निजी सलाहकार अरुण नौटियाल द्वारा आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जाँच के बाद उत्तरकाशी की वन्दना उम्र 26, निवासी बादसी, तहसील चिन्यालीसौड़ (प्रसूता महिला) का उच्च रक्तचाप सेे डिलेवरी क्रीटिकल होने के कारण हायर सेन्टर हेतु रेफर किया गया।



