उत्तरकाशी : वरिष्ठ पत्रकार लाला जगत नारायण की 42 वीं पुण्यतिथि पर जिला अस्पताल उत्तरकाशी में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

Spread the love

आज शनिवार को जनपद उत्तरकाशी के जिला अस्पताल ब्लड बैंक में समाचार पत्र पंजाब केसरी समूह के संस्थापक अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 42 वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कैंप का शुभारंभ रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन माधव प्रसाद जोशी, प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी बी एस रावत, डॉ सारिका कोठियाल, डॉ एम के नौटियाल, लैब टेक्नीशियन अरविंद मटुडा ने किया।

लाला जगत नारायण की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान कैंप में 30 लोगों ने अपना पंजीकरण किया व 9 यूनिट रक्तदान किया गया। मौके पर रक्त दान करने वालों में आशीष मिश्रा, देवेश भट्ट, प्रवेश नौटियाल, एनसीसी कैडेट कविता रावत, राजपाल चौहान, संतोष नौटियाल, प्रवेश पंवार, प्रदीप सिंह, विजेंद्र पोखरियाल रहें।

रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन माधव प्रसाद जोशी ने कहा कि रक्तदान महादान है और रक्तदान करने से शरीर में नई ऊर्जा मिलती है।

वहीं प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल उत्तरकाशी बी0एस0 रावत ने कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करनेे वालों में हार्ट अटैक का खतरा पांच फीसद कम हो जाता है। रक्तदान करने से पुराना खून कुछ मात्रा में शरीर से निकल जाता है, जिससे रक्त की सांद्रता संतुलित रहती है। वहीं रक्त का थक्का जमने जैसी दुश्वारियों की संभावना कम हो जाती है। शरीर में नया खून बनने से रक्तसंचार अच्छा रहता है। इसलिए प्रत्येक तीन माह की अवधि पर आवश्यक रूप से रक्तदान किया जाना चाहिए।

मौके पर शैलेंद्र गोदियाल, पंकज गुप्ता, प्रताप रावत, विपिन नेगी,नितिन रमोला,जगमोहन चौहान,अजय कुमार, सूर्य नौटियाल, प्रदीप सुमन, ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश सचिव विजेंद्र नौटियाल, ABVP के हरेंद्र राणा, रोहित नेगी, आर्यन छात्र संगठन के केशव भट्ट, हरीश नौटियाल, पत्रकार पृथ्वी नैथानी, मोहन राणा, दीपक नौटियाल, बिजेंद्र पोखरियाल, महेश भट्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

सदन में भावुक हुए संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद जानिए कारण…

विश्व प्रसिद्ध ई.एन.टी. सर्जन प्रो. डैनिल, मारक्योनि ने अत्याधुनिक तकनीकों से की ई.एन.टी. सर्जरी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *