उत्तराखंडः हादसों में महिला सहित तीन लोगो की मौत, तीन युवक घायल…

Spread the love

उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि देहरादून के बुल्लावाला-डोईवाला मार्ग एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य लोग घायल हो गए। वहीं दूसरा हादसा ऋषिकेश में हुआ है। यहां क हिट एंड रन का मामला सामने आया है। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि आरोपी फरार हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के बुल्लावाला-डोईवाला मार्ग पर देर रात बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बुल्लावाला में एक जन्मदिन समारोह में आए कुछ लोग कार से डोईवाला की तरफ आ रहे थे। इस दौरान बुल्लावाला पुल के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को निकलकर जोलीग्रांट अस्पताल भिजवाया गया। जहां डॉक्टर ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन युवक घायल है। मृतकों की पहचान यश और ऋषभ निवासी भारुवाला के रूप में हुई है।

वहीं दूसरा मामला हिट एंड रन का है।ऋषिकेश में श्यामपुर नटराज बाईपास मार्ग पर एक महिला को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी थी। जिसके बाद उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। हादसे की ये घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस ने भी आरोपी मोटरसाइकिल सवार को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित का गिरफ्तार कर लिया है। मृतक महिला की पहचान गुमानीवाला निवासी महिला सुंदरी देवी के रूप में हुई है।

More From Author

खेलो मास्टर्स नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता-2023 में कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी सम्मानित…

पहाड़ियों पर बर्फ ने लगाए चार चांद, खिल-खिलाए सैलानियों के चेहरे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *