बाबा साहेब अंबेडकर फेलोशिप राष्ट्रीय अवार्ड से टिहरी के इस अध्यापक को किया गया सम्मानित…

उत्तराखंड के टिहरी घनसाली के आशीष प्रभाकर को भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा आगामी 10 दिसंबर को दिल्ली में बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय फेलोशिप सम्मान 2023 (Babasaheb Dr. Ambedkar National Fellowship Award 2023) से नवाजा गया है। उनकी इस उपलब्धि पर जहां उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया  है वहीं हर कोई उनकी सराहना कर रहा है।

आशीष प्रभाकर  ग्राम व पोस्ट पिलखी, ब्लॉक भिलंगना, तहसील घनसाली, जनपद टिहरी गढ़वाल के निवासी है। उन्हें भारतीय दलित साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वह सम्मर फील्ड पब्लिक स्कूल घनसाली टिहरी गढ़वाल में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। उन्होंने एम.एससी, (बॉटनी) बी.एड, टीईटी 1 और 2 योग्यता, ब्रिज कोर्स, कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा किया हुआ है। उन्हें ये सम्मान दलितोत्थान कार्यों के लिए भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा दिया गया है। अकादमी की यह ‘फेलोशिप’ इन्हें दलित साहित्य सेवा/समाज सेवा/सांस्कृतिक/कला सेवा के लिए प्रदान की गई है।

प्रशस्ति-पत्र में लिखा है कि  अकादमी इन्हें सम्मानित करते हुए आशा करती है कि ये जीवन पर्यन्त देश और समाज में व्याप्त असमानता, संकीर्णता, जातिवाद, भेदभाव व वर्ण व्यवस्था को समूल नष्ट कर दलित, शोषित, उपेक्षित, सर्वहारा समाज में समता, सम्मान और स्वाभिमान का नया प्रकाश फैलाने हेतु कृत संकल्प रहेंगे और भारत रत्न बाबा साहब डा० अम्बेडकर के मिशन को आगे बढ़ायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *