पहाड़ के व्यक्ति की चमकी किस्मत, पुजारी मोहन चन्द्र भट्ट बने करोड़पति…

Spread the love

उत्तराखंड में एक बार फिर पहाड़ के व्यक्ति की किस्मत चमकी है। फैंटेसी लीग ड्रीम 11  में टीम बनाकर इस बार मंदिर के पुजारी करोड़पति बन गए हैं। बताया जा रहा है कि अल्मोड़ा जिले के पुजारी मोहन चन्द्र भट्ट पर किस्मत मेहरबान हुई है। मोहन ड्रीम 11 पर टीम बनाकर करोड़पति बन गए। उनकी इस कामयाबी से उनके परिजनों में खुशी की लहर है। वहीं उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार तहसील सोमेश्वर के ग्राम बयालाखालसा निवासी मोहन चंद्र भट्ट रातों रात करोड़पति बन गए है। बताया जा रहा है कि उन्होंने 27 जून को श्रीलंका व स्कॉटलैंड के बीच हुए मुकाबले में ड्रीम 11 की टीम बनाई। वह पिछले 1 वर्ष से ड्रीम 11 में अपनी किस्मत आजमा रहे थे। 27 जून को दोपहर बाद उन्होंने टीम बनाई। तो उनकी ये जीत गई। मैच खत्म होते ही वह पहले नंबर पर थे।

बताया जा रहा है कि पुजारी मोहन चंद्र भट्ट उन्हें कुल 1146 अंक मिले। सोमेश्वर क्षेत्र से वह पहले करोड़पति बने है। मोहन चन्द्र भटट श्री बद्रीनाथ मंदिर और श्री गोलू देवता मंदिर के पुजारी है। उनके करोड़पति बनने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। लोग लगातार उन्हें बधाईयां दे रहे है।

गौरतलब है कि ड्रीम 11 पर टीम बनाकर खेलने वाले उत्तराखंड के कई लोगों को इस साल हुए IPL ने मालामाल किया था।दर्जनों युवाओं ने करोड़ों रुपये जीते। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि हर किसी की किस्मत चमकी हो क्योंकि जुए, सट्टे या लॉटरी के बारे में यह बात भी शत-प्रतिशत सच ही है कि जब हजारों-लाखों लोगों के पैसे डूबते हैं, तब जाकर कुछ गिने-चुने लोग मालामाल होते हैं।

More From Author

उत्तराखंडः इस सत्र में 42 सौ से अधिक शिक्षक स्थानांतरित…

देहरादूनः शासन ने अब इन्हें किया निलंबित, जानें कारण…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *