उत्तराखंड में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक स्थागित, जानें कारण…

Spread the love

उत्तराखंड में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक को स्थागित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बैठक 15 जुलाई को नरेंद्रनगर में एक होटल में आयोजित होनी थी। बैठक की तैयारियां शुरू हो गई थी। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , सीएम योगी सहित कई हस्तियों को शामिल होना था। लेकिन अब बारिश के कारण इस बैठक को स्थागित कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसारनरेंद्रनगर में 15 जुलाई को होने वाली बैठक में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शिरकत करने वाले थे। इसके साथ ही इन राज्यों के दो-दो मंत्री भी बैठक में शामिल होने थे। इसके साथ ही बैठक में इनके अलावा केंद्र और राज्य सरकार के कई अधिकारी भी शामिल होने वाले थे। लेकिन अब ये बैठक भारी बारिश के कारण स्थागित कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में दून वैली नोटिफिकेशन में नियमों में शिथिलता लाना, हर गांव में पांच किलोमीटर की दूरी पर पक्के भवन वाली बैंक शाखाएं खुलवाने, 12 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ यौन शोषण पर 60 दिन में जांच पूरी करने सीमांत व आंतरिक सुरक्षा और उत्तराखंड झंगोरे का समर्थन मूल्य तय करने साथ ही स्कूल ड्राप आउट बच्चों और कुपोषण का शिकार बच्चों के लिए भी नीति बनने को लेकर मुख्य रूप से चर्चा होनी है।

More From Author

उत्तराखंड में इस दिन रहेगा हरेला पर्व का अवकाश, शासन ने जारी किया संशोधित आदेश…

उत्तरकाशी : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में एन0पी0एस कार्मिकों ने किया वृक्षारोपण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *