टिहरीः चंबा हादसे में मलबे से अब तक पांच शव बरामद…

Spread the love

उत्तराखंड के नई टिहरी में हुए भूस्खलन को लेकर बड़ा अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि यहां चंबा थाने के पास जहां देखते ही देखते पहाड़ सड़क पर आ गया। वहीं  हुए है। जिसमें एक चार माह का मासूम भी है ।

मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले में सोमवार को चंबा थाना के पास टैक्सी स्टैंड में पहाड़ से भारी भूस्खलन होने के कारण भारी चट्टान और मलबा आने से लगभग दस वाहन भी दब गए थे। मलबे से चार शव कल बरामद किए जा चुके थे। वहीं देर रात सर्च टीम ने पांचवा शव बरामद किया।

बताया जा रहा है कि लापता चल रहे सोहन सिंह रावत पुत्र रुकम सिंह उम्र 34 वर्ष का शव मलबे से निकाला, जिसके बाद हादसे में मरने वालों की संख्या पांच हुई।6 जेसीबी और एसडीआरएफ, पुलिस जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर तत्काल कार्य करते हुए 5 बॉडीज को बरामद किया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बौराड़ी अस्पताल भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि शवों की पहचान मलबे में दबे ग्राम जसपुर कंडीसौड़ निवासी पूनम खंडूरी पत्नी सुमन सिंह उम्र लगभग 30, एक बच्चा पुत्र सुमन सिंह उम्र लगभग 4 माह तथा सरस्वती देवी बहन सुमन सिंह उम्र 32 के रूप में हुई है।

More From Author

एसएससी परीक्षा 2023 को लेकर बड़ा अपडेट, आयोग ने जारी किया शेड्यूल…

देहरादूनः ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर इन पुलिसकर्मियों पर हुई कार्यवाही…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *