महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगातार दूसरा मुकाबला जीता…

Spread the love

महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगातार दूसरा मुकाबला जीत लिया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ स्मृति मंधाना की टीम ने 8 विकेट के बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम आखिरी ओवर में 141 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहैम के तीन-तीन विकेट और किम गार्थ व एकता बिष्ट के दो-दो विकेट इसमें शामिल रहे। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने सर्वाधिक 34 रन बनाए जबकि उनके अलावा सिर्फ सारा ब्राइस (23) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाईं।

जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की और से स्मृति मंधाना और डेनिएल व्याट-हॉज की दमदार बेटिंग के दम पर आठ वीकेस्ट से आसान जीत दर्ज की। स्मृति मंधाना के बल्ले से 81 रनों की पारी निकली। डेनिएल व्याट-हॉज ने 42 रन जोड़े। 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर ही आरसीबी ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। दिल्ली की दो मैचों में यह पहली हार है।

More From Author

अग्निशमन धारचुला और एसएसबी की संयुक्त टीम ने पाया टैंकर पर लगी आग पर काबू…

उत्तराखंड मौसम: इस दिन से फिर होगी बारिश और बर्फ़बारी, प्रदेश में बढ़ेगी ठंड…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *