उत्तराखंड में पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी…

Spread the love

उत्तराखंड में पुलिस अधिकारियों के बंपर ट्रांसफर किए गए है। बताया जा रहा है कि पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने कई पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। इन अधिकारियों में इंस्पेक्टर रैंक से लेकर सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है। जिसकी सूची जारी की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कई पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। उन्होंने इसके आदेश जारी कर सूची जारी है। जारी आदेश में उन्होंने स्थानांतरित पुलिस अधिकारियों को जल्द कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए हैं। आइए जानते है किसे मिली है कौन सी जिम्मेदारी…

इनके हुए ट्रांसफर

  •  इंस्पेक्टर विनोद गुसाईं को लक्ष्मण झूला से कोतवाली श्रीनगर का प्रभार दिया गया है।
  • इंस्पेक्टर रवि सैनी को कोतवाली श्रीनगर से कोतवाल लक्ष्मण झूला बनाया गया।
  • इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह को प्रभारी यातायात श्रीनगर से लैंसडाउन कोतवाली का प्रभारी बनाया गया।
  • उपनिरीक्षक दीपक तिवाड़ी थाना अध्यक्ष सतपुली बनाया गया है।
  • उपनिरीक्षक लाखन सिंह को धुमाकोट की जिम्मेदारी दी गयी है।
  • उपनिरीक्षक सुनील पंवार को देवप्रयाग से थलीसैंड़ थानाप्रभारी बनाया गया है।
  • उपनिरीक्षक प्रमिला बिष्ट को महिला थाना प्रभारी से महिला हेल्प डेस्क पर भेजा गया है।
  • उपनिरीक्षक संध्या नेगी को बाजार चौकी प्रभारी पौडी से श्रीनगर महिला थाना का प्रभारी बनाया गया है।

More From Author

सार्वजनिक अवकाश के अतिरिक्त तीन और छुट्टी के आदेश जारी…

राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव-2023 आयोजित, 22 राज्यों से आये छात्रों एवं शिक्षकों ने किया प्रतिभाग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *