उत्तरकाशी : मसीह दिलासा स्कूल तिलोथ में हुआ राष्ट्रीय कृमि मुक्ति पखवाड़े का शुभारंभ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आर0सी0एस0 पंवार के मार्गदर्शन में मसीह दिलासा स्कूल, तिलोथ (उत्तरकाशी) में आज 22 अगस्त से आगामी 29 अगस्त तक चलने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पखवाड़े का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग यशोदा बिष्ट एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बीरेन्द्र पांगती के द्वारा विद्यालय के बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाकर कर किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बीरेन्द्र पांगती द्वारा सभी बच्चों को कृमि से मुक्ति हेतु जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि भारत सरकार द्वारा उक्त कार्यक्रम प्रदेश भर में एक वर्ष में 02 बार आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य बच्चों को कुपोषण, खून की कमी, शारीरिक एवं मानसिक विकास में बाधा जैसी समस्याओं से बच्चों को बचाना है। उनके द्वारा सभी बच्चों से अपील की गई कि वे अपने हाथों की निरंतर सफाई करें तथा घर पर फल एवं सब्जियों को साफ पानी से धुलने के उपरांत ही प्रयोग करें। साथ ही उनके द्वारा अनुरोध किया गया कि उक्त क्रियाकलापों हेतु अपने परिवार एवं पड़ोस को भी जागरूक करें।

डॉ0 पांगती द्वारा उपस्थित बच्चों एवं अन्य स्टाफ को जानकारी दी गई कि जो बच्चे आज किन्हीं कारणों से एल्बेंडाजॉल की गोली खाने से वंचित रह जाते हैं, उन बच्चों को मॉपअप दिवस 29 अगस्त को एल्बेंडाजॉल की गोली विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में खिलाई जायेगी।

जनपद में 01 से 19 वर्ष के कुल 1लाख 7 हजार से अधिक बच्चों को एल्वेंडाजॉल की गोली खिलाये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। डॉ0 पांगती द्वारा बताया गया कि उक्त पखवाड़े के दौरान 1 से 2 साल के बच्चों को आधा गोली एवं 2 से 3 साल के बच्चों को एक गोली पीसकर तथा 3 से 19 साल के बच्चों को एक गोली चबाकर खिलाई जानी है।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर सौमिनी, आर0के0एस0के0 कार्यक्रम से आशीष नेगी एवं शशिबाला, आई0ई0सी0 मैनेजर अनिल बिष्ट, जिला लेखा प्रबंधक पवन चंदेल, एविडेंस एक्शन जिला कार्डिनेटर सेवकराम चमोली एवं विद्यालय का समस्त शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *