- चिन्यालीसौड़, रिपोर्ट- प्रवेश नौटियाल
गढ़वाल रायफल के गढ़वाल स्काउट में कुमराडा गांव निवासी शैलेंद्र कठैत का सैनिक सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट कुमराड़ा में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। आस पास के क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में नम आंखों से शहीद को विदाई दी। बुधवार को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। सैकड़ों ग्रामीणों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई देकर श्रद्धांजली दी। सैनिक शैलेंद्र कठैत (28) पुत्र कृपाल सिंह की चीन बॉर्डर के गोल्डुंग पोस्ट नीति पास बॉर्डर पर पोट्रोलिंग आपरेशन के दौरान पैर फिसलने से 15 जनवरी को मौत हो गई थी।



