Dehradun News: उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक थम नहीं रहा है। भीमताल के बाद अब देहरादून में भी बाघ का कहर देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि देहरादून के राजपुर क्षेत्र में एक बाघ घर के आंगन से चार साल के मासूम को उठा ले गया। बच्चे का शव आज सुबह क्षत-विक्षत हालात में मिला है। जिससे क्षेत्र में दहशत के साथ ही आक्रोश है तो वहीं परिजनों का बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार राजपुर क्षेत्र में अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी से आगे सिंगली गांव से एक चार साल के बच्चे को बाघ उठाकर ले गया। बच्चे को बाघ के ले जाने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस व ग्रामीण देर रात तक कांबिंग करते रहे, लेकिन बच्चे का पता नहीं लग पाया।
जिसके बाद आज बुधवार की सुबह पुलिस ने मासूम का शव जंगल से बरामद कर लिया गया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान आयांश पुत्र अरुण सिंह निवासी ग्राम सिंगली उम्र 4 वर्ष के रूप मे हुई है। मासूम की मौत से इलाके में गुस्सा व दहशत है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण बाघ को पकड़ने की मांग कर रहे है।