(खालसी) चिन्यालीसौड़:- धरना स्थल पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान और एसडीएम डुंडा, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

Spread the love
  • चिन्यालीसौड़, रिपोर्ट- प्रवेश नौटियाल

 

चिन्यालीसौड़ प्रखंड के दिचली पट्टी के ग्राम सभा खालसी और नई खालसी के ग्रामीण लगातार तीन दिनों से कई वर्षों से चले आ रही पीने की पानी की समस्या को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

आज मंगलवार को भूख हड़ताल के तीसरे दिन जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान और एसडीएम डुंडा धरना स्थल नरसिंह मंदिर प्रांगण खालसी पहुंचे। जहां जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामीणों की मांग को सुना और ग्रामीणों द्वारा की जा रही भूख हड़ताल को अपना समर्थन देते हुए कहा कि शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। ग्रामीणों की जो उपेक्षा शासन प्रशासन द्वारा की जा रही है वो निंदनीय है।

आज एसडीएम डुंडा भी धरना स्थल पहुंचे, धरना स्थल पर बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने एसडीएम डुंडा को ज्ञापन सौंपा, जिसमे जल्द से जल्द ग्रामीणों की एक सूत्रीय मांग को पूरा करने की बात कही गई, साथ ही ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने अपनी मांग रखी कि पूर्व में विभाग द्वारा जो डीपीआर स्वीकृत की गई थी, उसी के आधार पर पेयजल योजना का निर्माण किया जाए।

वहीं पेयजल विभाग के एक्शन के अभी तक धरना स्थल पर न पहुंचने पर ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जताई। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के अधिकारी योजना की बंदर बांट करना चाहते हैं, भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक योजना निर्माण शुरू नही किया जाता तब तक भूख हड़ताल अनवरत चलती रहेगी।

मौके पर भूख हड़ताल में बैठे 85वर्षीय कुंदन सिंह पंवार, धन सिंह कंडियाल, कुलवीर कंडियाल, दीवान सिंह पंवार, रामेश्वर लाल, मनवीर सिंह पंवार, ब्लॉक प्रमुख चिन्यालीसौड़ वंदना सोनी, एई पेयजल विभाग समेत बड़ी संख्या में महिलाएं और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

More From Author

प्रदेश के छोटे से गांव के ललित नारायण व्यास ने KBC में जीते इतने रुपए…

एनटीआरओ ने इन पदों पर निकाली भर्ती, डेढ लाख से ज्यादा है सैलरी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *