सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड के चिराग बने चैंपियन, रचा इतिहास…

Spread the love

उत्तराखंड के युवा अपनी प्रतिभा और मेहनत से प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। एक बार फिर प्रदेश के सपूत ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। बताया जा रहा है कि अल्मोड़ा जिले के शटलर चिराग सेन ने सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप जीती है। ऐस पहली बार हुआ है कि उत्तराखंड को इस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त हुए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर गृह क्षेत्र में खुशी की लहर है। वहीं उनकी जीत पर प्रदेश गौरावान्वित है।

मिली जानकारी के अनुसार गुवाहाटी, असम में आयोजित 85वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। युवा शटलर सेन ने शानदार प्रदर्शन कर पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने तेलंगाना के थारून एम को हराया। बताया जा रहा है कि चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में अल्मोड़ा के चिराग सेन ने तेलंगाना के थारून एम को 21-14, 13-21, 21-9 के अंतर से पराजित कर चैंपियनशिप जीती है।

बताया जा रहा है कि चिराग के छोटे भाई लक्ष्य को 85वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सर्वोच्च वरीयता प्राप्त थी, लेकिन उन्हें क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन गैर वरीय चिराग ने छोटे भाई की हार को खिताब जीतकर भर दिया। उन्हें विजेता बनने पर सवा तीन लाख रुपये का पुरस्कार मिला। उनकी इस ऐतिहासिक सफलता पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, खेल सचिव अमित कुमार सिन्हा, उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत कई लोगों ने उन्हें, पिता और कोच डीके सेन और माता निर्मला धीरेन सेन को बधाई दी।

More From Author

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी भू कानून को लेकर चलाएगी विशेष अभियान, ये रणनीति तय…

26 दिसंबर है इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *