बैंक: जून के माह मे 12 दिन रहेंगे बैंक बंद, पढ़ें कब कब…

Spread the love

जून 2024 इस महीने के 30 दिन के अंतराल मे सभी बैंक 12 दिन बंद रहेंगे। इस दौरान सरकारी, अर्ध सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंक भी शामिल हैं।

किस राज्य मे किस तारीख को बैंक बंद पढ़ें-

9 जून बैंकों की छुट्टी: राजस्थान हरियाणा और हिमाचल प्रदेश राज्यों में महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
10 जून बैंकों की छुट्टी: पंजाब में श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
14 जून बैंकों की छुट्टी: इस दिन पाहिली राजा के कारण ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।

15 जून बैंकों की छुट्टी: उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम में बैंक YMA दिवस पर बंद रहेंगे। साथ ही ओडिशा में बैंक राजा संक्रांति के चलते यहां बैंक बंद रहेंगे।
17 जून बैंकों की छुट्टी: बकरीद (Eid-Ul-Adha) के मौके पर कुछ राज्यों को छोड़कर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
21 जून बैंकों की छुट्टी: वट सावित्री व्रत के लिए कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
वीकेंड की छुट्टियों की लिस्ट
8 जून को पूरे भारत में दूसरे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।
22 जून को पूरे भारत में चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।
देशभर में रविवार को इन तारीखों पर बैंकों की छुट्टियां: 2, 9, 16, 23 और 30 जून।
ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस रहेगी जारी
3 बैंक बंद होने के दौरान आप बैंक से जुड़े कई काम मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। बैंक की छुट्टियों के बावजूद आप ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए पैसों का लेन-देन या अन्य काम कर सकते हैं। बैंक की छुट्टियों का इन सुविधाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

More From Author

यात्रा: सुपर स्टार रजनीकां इन दिनों ऋषिकेश मे, सीने अभिनेता धार्मिक यात्रा पर…

हड़कंप: स्टर्डिया फैक्ट्री कैंपस में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *