हड़कंप: स्टर्डिया फैक्ट्री कैंपस में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी…

Spread the love

एम्स रोड पर आवास विकास कॉलोनी से सटी स्टर्डिया फैक्ट्री कैंपस में गुरुवार की शाम अचानक आग लग गई। न्यायालय में विवाद के चलते फैक्ट्री को सीज किया गया था। जिस कारण अग्निशमन विभाग के वाहन भीतर नहीं पहुंच पाए। फायर कर्मी दीवार फांदकर आग बुझाने की कोशिश में है।

स्टर्डिया फैक्ट्री का कारखाना परिसर और आवासीय परिसर पिछले दो दशक से न्यायालय के आदेश पर सीज कर दिया गया था। परिसर में काफी घनी झाड़ियां उग आई है। गुरुवार की शाम करीब 7:30 बजे कैंपस के भीतर झाड़ियां में अचानक आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप लिया कि तेज हवा के साथ यह आग पूरे कैंपस में फैलती चली गई। शिवाजी नगर जो समीप ही बसा है, यहां पूरा इलाका धुएं के गुबार से ढक गया है। बगल में आवास विकास कॉलोनी की आबादी को भी खतरा मंडराने लगा है।

More From Author

बैंक: जून के माह मे 12 दिन रहेंगे बैंक बंद, पढ़ें कब कब…

चार जून को उत्तराखंड में होगी पांच लोकसभा सीटों पर मतगणना, चल रहा प्रशिक्षण…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *