एक और नशा तस्कर उत्तरकाशी पुलिस की गिरफ्त में 2 किलो 30 ग्राम अवैध चरस बरामद

Spread the love
  • रिपोर्ट- प्रवेश नौटियाल

अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशल -2025 व मुहिम उदयन” के अंतर्गत उत्तरकाशी पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है, नशा तस्करों पर लगाम कसने हेतु उनके द्वारा जनपद के सभी पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी, एसओजी, एनटीएफ की टीम को सक्रिय रहकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं, पुलिस टीमों द्वारा लगातार सक्रिय रहकर सुरागरसी-पतारसी करते हुये संदिग्धों को चिन्हित कर उनकी धर पकड की कार्यवाही की जा रही है।

प्रशांत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/मोरी के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत के नेतृत्व में मोरी पुलिस द्वारा आज गुरुवार को सटीक जानकारी एकत्र करते हुये चैकिंग अभियान चलाकर देई झूलापुल के पास नैटवाड रोड़ से मोटरसाइकिल संख्या UK16E 9641 पर सवार शमशेर अली नाम के युवक को 2 किलो 30 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। मोटरसाइकिल उपरोक्त को मौके पर सीज किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना मोरी पर NDPS Act की धारा 8/20/60 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा दूरस्थ ग्रामों से इसे खरीदकर अच्छे मुनाफे के लिए बेचने के लिए ले जा रहा था। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

More From Author

सीएम धामी ने केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात, हुई ये बात…

सड़क सुरक्षा माह” के अंतर्गत उत्तरकाशी पुलिस ने निकली यातायात जनजागरूकता रैली आमजन को किया यातायात नियमों के प्रति जागरुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *