उत्तराखंड में मंगल के दिन अमंगल, सुबह-सुबह दर्दनाक हादसे में पांच की मौत, तीन गंभीर घायल…

Spread the love

उत्तराखंड से बड़े हादसे की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि रुड़की में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में भरभरा कर ईंट भट्टे की दीवार अचानक गिर गई। हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर मलबे के नीचे दब गए। बताया जा रहा है कि पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन गंभीर घायल हो गए है।

मिली जानकारी के अनसार हादसा मंगलौर कोतवाली के लहबोली गांव में हुआ है। बताया जा रहा है कि लहबोली गांव में सवानी ब्रिक फील्ड है। यहां पर करीब सौ से अधिक श्रमिक काम कर रहे थे। इस समय भट्टे पर कच्ची ईंटों की भराई का काम चल रहा है। घोड़ा बुग्गी से श्रमिक ईंटों को भट्ठे के अंदर ले जाकर उनकी दीवार बना रहे थे। इसी बीच कच्ची ईंटों की दीवार भरभराकर गिर गई। जिससे बड़ी संख्या में श्रमिक ईटों के नीचे दब गए। घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया।

बताया जा रहा है कि मजदूर ईंट भट्ठे में कच्ची ईंटों को पकाने के लिए उनकी दीवार बना रहे थे कि पांच श्रमिकों की दीवार के गिरने से मौत हो गई, जबकि कई श्रमिक घायल हो गए। जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। आनन-फानन में अन्य श्रमिक मौके की ओर दौड़ पड़े। जेसीबी एवं हाथों से ईंटों को हटाकर निकालने की कोशिश की गई। अब तक पांच शव बाहर निकाले जा चुके हैं। जबकि तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं मृतकों की पहचान मुकुल निवासी उदलहेड़ी थाना मंगलौर, साबिर निवासी मिमनाला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, अंकित निवासी उदलहेड़ी, बाबूराम निवासी लहबोली थाना मंगलौर एवं जग्गी निवासी ग्राम पिनना जिला मुजफ्फरनगर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों की पहचान आशु, समीर के रूप में हुई है। इनमें से तीन मजदूर लहबोली गांव, एक मजदूर मुजफ्फरनगर और अन्य स्थानीय गांव के थे।

More From Author

देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर इस दिन से दौड़ेगे वाहन, समय सीमा की गई तय, जानें अपडेट…

बारिश व बर्फबारी होने से पहाड़ से लेकर मैदान तक बढ़ेगी ठंड, येलो अलर्ट जारी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *