- उत्तरकाशी, रिपोर्ट- प्रवेश नौटियाल
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक रूहेला के निर्देशों के क्रम में आगामी लोक सभा चुनाव – 2024 को दृष्टिगत रखते हुये सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एंव निर्वाचक सहभागिता “स्वीप कार्यक्रम” के तहत शिक्षा विभाग के विभिन्न शिक्षकों द्वारा खेल मैदान मनेरा में खेल महाकुंभ में प्रतिभाग कर रहे अण्डर-19 के बालक व बालिका वर्ग के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मतदान हेतु जागरुक किये जाने व जनपद में शत- प्रतिशत मतदान को लेकर दोहे एवं मतदान जागरूकता सबंधी आवश्यक जानकारियां प्रदान की गयी। जागरूकता कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा वोटर लिस्ट, मतदाता सूची व अहयता वाले नागरिकों की सूची तथा मौलिक अधिकारों से संबंधित जागरूकता प्रदान की गयी।



