इस नंबर पर कॉल कर भेंट कर सकते है जरूरतमंदों को गरम कपड़े, कंबल…

Spread the love

देहरादून में इन दिनों शीतलहर का प्रकोप है। ऐसे में कई लोग ऐसे है जिनके पास न कंबल है न गरम कपड़े । ऐसे में इन लोगों की मदद के लिए देहरादून डीएम सोनिका ने अच्छी पहल की है। इस पहल में आप भी सहयोग कर सकते है। अपने अनुपयोगी गरम कपड़े , कंबल और चादरें जरूरतमंद लोगों को भेंट कर सकते है। इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। आइए आपको बताते है कैसे कर सकते है आप मदद..

डीएम सोनिका ने कहा है कि बढ़ती सर्दियों के कारण कई लोगो को गरम कपड़ों, कंबल और चादरें की उपलब्धता ना होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है , इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन देहरादून द्वारा एक कदम बढ़ाया गया है, जिसको आप सभी के सहयोग से सफल बनाया जा सकता है ।तो आएं गरम लिंबास, कंबल और चादरों के रूप में अपना स्नेह पहुंचा सकते है। आप
गरम कपड़े भेंट करने के लिए 18001802525 पर संपर्क करे अपना पता हमें बताएं और हमारी टीम आप तक पहुंचेगी।

भेंट करने का स्थान:
देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा चलाई जा रही इलेक्ट्रिक बस या देहरादून स्मार्ट सिटी ऑफिस, सात्विक टावर, कौलागढ़ रोड, देहरादून में कपड़े दान कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि भेंट किये हुए कपड़ो, कंबल और चादरों को जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंद तक पहुँचाया जाएगा।
.

More From Author

अब हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस से कर सकेंगे इन शहरों का सफर…

देहरादून से भीषण अग्निकांड, तीन दुकानें जलकर खाक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *