उत्तराखंडः इन आइपीएस अधिकारियों को आइजी पद पर मिली पदोन्नति…

Spread the love

उत्तराखंड में पुलिस विभाग से जुड़ी बड़ी खबर आ  रही है। बताया जा रहा है कि शासन ने गुरुवार को 2006 बैच के चार आइपीएस को आइजी पद पर पदोन्नति दे दी। गृह विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं 2010 बैच के आइपीएस अधिकारी पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह को एक जनवरी से डीआइजी पद पर पदोन्नति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही नए आईजी और डीआईजी मिल जाएंगे। आइए जानते है किसको मिली पदोन्नति…

मिली जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिकारियों की डीपीसी की गई थी। भारतीय पुलिस सेवा के कई अधिकारी लंबे समय से डीपीसी का इंतजार कर रहे थे, जिसको आखिरकार देहरादून सचिवालय में संपन्न करा दिया गया था।  बताया जा रहा है कि डीपीसी में वर्ष 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी पुलिस उप महानिरीक्षक स्वीटी अग्रवाल, अरुण मोहन जोशी, अनंत शंकर ताकवाले को डीपीसी दी गई थी। अब इनके पदोन्नति के आदेश जारी किए गए है।  ये चारों आइपीएस एक जनवरी 2024 से आइजी बन जाएंगे।

बताया जा रहा है कि बैठक में स्वीटी अग्रवाल के प्रतिनियुक्ति पर होने के कारण उन्हें परफॉर्मा पदोन्नति प्रदान करने का निर्णय लिया गया था। वहीं वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह को 1 जनवरी 2024 से पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर पदोन्नति प्रदान करने का निर्णय लिया गया था ।जबिक वर्ष 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार तथा धीरेंद्र गुंज्याल को दिनांक 01 जनवरी 2024 से सेलेक्शन ग्रेड प्रदान करने का निर्णय लिया गया। सभी पदोन्नति दिनांक 1 जनवरी 2024 से लागू होंगी।

More From Author

12वीं पास युवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी, 31 दिसंबर है आवेदन की लास्ट डेट…

SSP देहरादून ने नए साल के जश्न को लेकर की बड़ी बैठक, दिए ये अहम निर्देश…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *