उत्तराखंडः शासन ने इन 215 पदो का कार्यकाल 3 माह के लिए बढ़ाया…

Spread the love

उत्तराखंड में धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि शासन ने आपदा प्रबंधन विभाग में निसंवर्ग के 215 पदो को 3 माह के लिए बढ़ाया है। राज्यपाल की स्वीकृति के बाद आदेश जारी किए गए है।

मिली जानकारी के अनुसार जारी आदेश में लिखा है कि यू०डी०आर०पी०ए०एफ० परियोजना हेतु सृजित 215 अस्थायी निःसंवर्गीय पदों की निरन्तरता बढ़ाये जाने से सम्बन्धित है। यू०डी०आर० पी० ए०एफ० परियोजना के सफल सम्पादन तथा परियोजना समाप्ति तिथि के पश्चात Project Closing हेतु उपलब्ध 04 माह के अतिरिक्त समय में समस्त औपचारिकताएं पूर्ण किये जाना है।

इसके साथ ही प्रस्तावित नवीन परियोजना U-PREPARE के Readiness कार्यों हेतु यू०डी०आर० पी० ए०एफ० में कार्यरत विशेषज्ञों के उपयोग के दृष्टिगत उक्त 215 पदों को निम्नलिखित शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अधीन 01.10.2023 से दिनांक 31.01.2024 तक, बढ़ाने के लिए राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है।

More From Author

आउटसोर्सिंग भर्ती को लेकर शासन ने बड़ा फैसला, ये आदेश हुआ जारी…

उत्तराखंड में अब हर माह घटेगा और बढ़ेगा बिजली का बिल, हुआ ये फैसला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *