देहरादून में हो रही फिल्म “मिस्ट्री विला” की शूटिंग, ये है मुख्य कलाकार…

Spread the love

देहरादून में फिल्म “मिस्ट्री विला” की शूटिंग हो रही है, जिसमें शहबाज खान , दिनेश लांबा, संजीत धूरी, हुसैनी दवावाला , सोनल चौहान, दिव्या बधानी , विश्वम शुक्ला, राम कश्यप और नवल किशोर जैसे प्रसिद्ध कलाकार मुख्य भुमिका में हैं, यह फिल्म उत्तराखंड के देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश जैसे शहरों मे शूटिंग की जा रही है। जो कि पूरे भारत व ओवरसीज रिलीज होगी । जिसके निर्माता जी. एल. सदाना  और निर्देशक जैकी पटेल  हैं ।

इस फिल्म को लेकर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन प्रेस क्लब में किया गया। पत्रकार वार्ता के दौरान सभी से अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स आदि के बारे में बात की और अपने कई डायलॉग्स भी बोले। इस मौके पर निर्माता जी एल सदाना ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुये अत्यन्त खुशी हो रही है कि जी. एल. सदाना ने कलाकारों के लिये एक बहुत बडी मुहीम की शुरुआत की है , जिसमें “दून बाॅलिवुड फिल्म स्कुल” में अभिनय की शिक्षा लेने वाले हर कलाकार को निश्चित रूप से फिल्मों , वेब सिरिज व गानों में काम करने का मौका मिल रहा है। सभी इच्छुक कलाकार एक बार “दून बाॅलिवुड एक्टिंग स्कूल & फिल्म वर्ल्ड” जरूर सम्पर्क करें।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म में दून बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल एंड फिल्म वर्ल्ड से 24 कलाकार चुने गये हैं, जो कि सह-कलाकार के रुप में काम करेंगे । फिल्म निर्माता जी. एल. सदाना ने बताया कि वर्ष 2024 और 2025 में 6 फिल्मों का निर्माण होना है , जिसमें उत्तराखंड वासी बढचढ कर सहयोग दे रहे हैं , निर्माता जी. एल. सदाना जी उत्तराखंड को फिल्म उद्योग जगत के रूप में देखना चाह रहे हैं , सभी उत्तराखंड वासियों से अनुरोध है कि इस मुहिम में बढ़ चढ़ कर साथ दें ।

More From Author

उत्तराखंड में कल होगी कैबिनेट बैठक, कई बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर…

चिन्यालीसौड़: बनचौरा के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, वाहन में मौजूद 7 लोग हुए घायल, देहरादून रेफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *