उत्तराखंड में यहां पटाखे बेचने पर लगी पाबंदी, जिला प्रशासन ने जारी किए सख्त निर्देश…

Spread the love

हल्द्वानी शहर से पहाड़ से लेकर मैदान तक पटाखों का कारोबार होता है. हल्द्वानी में पटाखों का बड़ा व्यापार होता है. लेकिन ऐसे में जिला प्रशासन ने हल्द्वानी पटाखे बेचने वालों को सख्त हिदायत दी है कि बिना लाइसेंस और आबादी वाले क्षेत्र में पटाखे बेचते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह द्वारा पटाखे को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. हल्द्वानी बाजार के भीतर इस बार पटाखा बाजार नहीं लगेगा पुलिस और प्रशासन ने यह तय किया है. साथ ही आतिशबाजी के लिए प्रशासन और अग्नि शासन विभाग मिलकर एक साथ तय करेंगे. साथ ही आतिशबाजी केवल दीपावली से 3 दिन पूर्व बेचने की अनुमति प्रदान की जाएगी.

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि पटाखे के जो भी भंडारण है वह शहर से बाहर होंगे इसके अलावा उनके पास अग्निशमन विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र और लाइसेंस होना जरूरी है सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा है कि जिला अधिकारी के निर्देश पर हल्द्वानी शहर और उसके आसपास सभी पटाखा बेचने वाले होलसेलर दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त कर उन्हें पटाखा हटाने के लिए निर्देश दिए गए थे. जिनकी दुकान पटाखे से खाली कर दी गई है. वही अब दीपावली से 3 दिन पूर्व प्रशासन तय करेगी आतिशबाजी का बाजार कहां लगेगा और अग्निशमन विभाग सहित अन्य विभागों की NOC के बाद ही पटाखे बेचने की परमिशन दी जाएगी. बता दे की हल्द्वानी शहर की आबादी लगातार बढ़ती जा रही है इसी कारण आज के दृष्टि से शहर अति संवेदनशील है. वही पूर्व में आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी है ऐसे में जिला प्रशासन इस बार पटाखों का कारवार करने वाले शिक्षक की नियमों का पालन करवा रहा है.

More From Author

Uttarakhand News: मूल्या गांव के पास स्कूटी खाई में गिरी एक युवक की मौत, दूसरा घायल…

चेन्नई रोड शो में 10150 करोड़ के एमओयू किए गए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *