परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टी पर लगी रोक…

Spread the love

चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। इसी कड़ी में अब परिवहन मुख्यालय ने चारधाम यात्रा के दौरान परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगाई है। बताया जा रहा है कि चारधाम में हर साल की तरह इस साल भी यात्रा के दौरान यह रोक प्रभावी रहेगी। कर्मियों-अधिकारियों को अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर अवकाश नहीं दिया जाएगा।

वहीं चारधाम यात्रा पर व्यावसायिक वाहनो को लेकर आने वाले ड्राइवरो के स्वास्थ्य परीक्षण पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग ड्राइवरों और कंडक्टरों का अलग से नेत्र परीक्षण करेगा। देहरादून के मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिसके लिए छह नेत्र सहायकों की टीम बनाई है। यह नेत्र सहायकों की टीम रोस्टरवाइज चारधाम यात्रा में ड्यूटी देंगे ।

वहीं बताया जा रहा है कि विभिन्न स्थानों पर तीर्थ यात्रियों की मदद के लिए पर्यटन पुलिस तैनात रहेगी जो यात्रियों को विभिन्न जानकारियां देने के साथ उनकी मदद भी करेगी। किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए रेस्क्यू टीमें एसडीआरएफ डीडीआरएफ फायर सर्विस आपदा प्रबंधन की टीमें भी हर वक्त तैयार रहेंगी। समस्‍या होने पर पर्यटक डायल 112 पर काल कर सकते हैं।

More From Author

ऋषिकेश और मुनिकीरेती में आयकर विभाग की छापेमारी…

SSB में असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ए) पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *