मुख्य सचिव ने की केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश…

Spread the love

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने आज सचिवालय में केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य समय से पूर्ण हो इसके लिए अधिक से अधिक श्रमिकों की व्यवस्था सुनिश्चित कि जाए।

मुख्य सचिव ने कहा की रात्रि शिफ्ट में भी कार्य किए जाएँ व निर्माण सामग्री की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। सीएस ने अल्टरनेटिव ट्रेक रूट के शीघ्र निर्माण के लिए वन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग को मिलकर तेज़ी से कार्य करने व लिंचोली का भी मास्टर प्लान शीघ्र तैयार किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी कार्य समय पर पूर्ण हो सकें इसके लिए साप्ताहिक समय सीमा निर्धारित की जाए।

उन्होंने केदारनाथ के साथ ही बदरीनाथ में बन रहे अस्पतालों के उपकरण आदि ख़रीदने के लिए भी शीघ्र प्रक्रिया शुरू किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ओएसडी भास्कर खुल्बे, प्रमुख सचिव  आर.के. सुधांशु, सचिव सचिन कुर्वे एवं डॉ. पंकज कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

More From Author

जी 20 शिखर सम्मेलन के बाद अपने वतन लौटे विदेशी डेलीगेड्स ने लिखा पत्र, कही ये बात…

गढ़वाल विवि के इस अधिकारी ने दिया इस्तीफा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *