टिहरीः प्राइवेट बस और बोलेरो वाहन की जबरदस्त टक्कर, दो लोगों की मौत, कई घायल…

Spread the love

उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे में टिहरी में पांच हादसे हुए है। आज सुबह नेशनल हाईवे- 58 पर प्राइवेट बस और बोलेरो वाहन की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो सवार दो तीर्थयात्री की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही मृतकों और घायलों की लिस्ट जारी कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह नेशनल हाईवे-58 पर ऋषिकेश से जा रही एक बस, केदारनाथ से लौट रही बोलेरो की जबरदस्त टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार सभी यात्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे। बोलेरो में कुल 09 लोग सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में बोलेरो सवार दो तीर्थयात्री की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

मृतकों के नाम-

01-सोमनाथ उम्र 27 वर्ष निवासी पश्चिम बंगाल (sps gov hospital) ऋषिकेश में,
02- पिंकी उम्र 23 वर्ष पुत्री सोतू दास, निवासी 1/2 सी दुर्गापुर प्लेन थाना सिपला जिला सिप्ला कोलकाता (एम्स अस्पताल)में,

घायलो के नाम जिनका इलाज एम्स अस्पताल में चल रहा-

01- लक्ष्मण कुमार उम्र 36 वर्ष पुत्र बेनी निवासी रुद्रप्रयाग (वाहन चालक)
02- सोमा दास उम्र 44 वर्ष पत्नी सोनत दास निवासी अज्ञात
03- साबिक शाह उम्र 29 वर्ष पुत्र उमेश शाह निवासी वीरपुर पश्चिम बंगाल
04- अभिषेक पांडे उम्र 24 वर्ष पुत्र प्रमोद पांडे निवासी सेक्टर 63 गुड़गांव मध्य प्रदेश
05- साबिक दास उम्र 42 वर्ष निवासी पश्चिम बंगाल
06- सिया दास उम्र 15 वर्ष पुत्री सोतु दास निवासी एक बटे दो सी दुर्गापुर प्लेन थाना सिपला जिला सिपला कोलकाता
07- सोतु दास उम्र 42 वर्ष पुत्र तपन दास निवासी उपरोक्त

More From Author

आज से बदल गए कई नियम, जानें आपको मिलेगी राहत या बढ़ा बोझ…

19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ इतना महंगा, ये है नए रेट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *