एसएसपी अजय सिंह ने सभी एएसआई को दिए ये निर्देश, ऐसा नहीं करने पर होगी कार्यवाई…

Spread the love

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने फोर्स के लिए पहला सर्कुलर जारी किया है। उन्होंने एसएसपी ने ये निर्देश आईजी कार्मिक के आदेशों का हवाला देते हुए जारी किए हैं। सीधे तौर पर कहा है कि फील्ड ड्यूटी के दौरान एडिशनल सब इंस्पेक्टर (एएसआई) सब इंस्पेक्टर और सीनियर सब इंस्पेक्टर से इज्जत से पेश आएं। नहीं तो विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इसके अलावा जो वर्दी एएसआई के लिए निर्धारित है उसी को धारण करें। सब इंस्पेक्टर की तरह नहीं।

मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी अजय सिंह ने सभी एएसआई को इस तरह का व्यवहार न करने और निर्धारित मानकों को वर्दी पहने के निर्देश जारी किए हैं। यदि पालन नहीं होता तो कार्रवाई की जाएगी। सब इंस्पेक्टर यानी दरोगा का रुतबा पुलिस में अलग होता है तो कुछ  एएसआई भी इस नियम को दरकिनार करते हुए नीली सीटी डोरी ही वर्दी पर लगाते हैं। यही नहीं पुलिस के आला अधिकारियों को यह भी शिकायत मिली कि एएसआई एसआई और वरिष्ठ एसआई (एसएसआई) के साथ फील्ड में अच्छा व्यवहार नहीं करते। क्योंकि, वह दो स्टार की हनक में खुद को उनके बराबर ही समझने का प्रयास करते हैं

बताया जा रहा है कि 4600 ग्रेड पे की मांग के दौरान शासन ने बीच का रास्ता निकालकर एएसआई पद सृजित किए थे। एएसआई के कंधों पर भी दो स्टार होते हैं और सब इंस्पेक्टर के भी। लेकिन, फर्क सिर्फ इतना है कि एएसआई की सीटी डोरी (कंधे से होते हुए जेब तक जाती हुई) काली होती है। जबकि, सब इंस्पेक्टर की यह डोरी नीली होती है। इसके अलावा एएसआई और एसआई के बीच अंतर करने वाली कोई पहचान नहीं होती।

More From Author

हल्द्वानी में श्रीअन्न महोत्सव का होने जा रहा है आयोजन, गृहमंत्री शाह सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद…

उत्तरकाशी : वाहन के ऊपर गिरा पत्थर, बाल-बाल बचे यात्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *