बागेश्वर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अधिकारी का शव, जांच में जुटी पुलिस…

Spread the love

उत्तराखंड के बागेश्वर से सनसनीखेज खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधिकारी का शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी जिले में एक  खेल अधिकारी भी मिले थे। 15 दिन के भीतर अब एक और अधिकारी का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया हैं।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बागेश्वर के तहसीलदार कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात कर्मचारी तहसील मार्ग के एक होटल में बेहोशी की हालत में मिला था। मामले की सूचना  होटल कर्मियों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया । जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने अधिकारी का शव कब्जे में लेकर उसे मॉर्चरी में रख दिया है।

बताया जा रहा है कि शव की शिनाख्त तहसीलदार कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात 59 साल के गोपाल सिंह अधिकारी पुत्र केसर सिंह निवासी कमलवागांजा कबडालपुर हल्द्वानी के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है। वहीं शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

More From Author

उत्तराखंडः भारी बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बहा, आवाजाही ठप…

उत्तरकाशी : आपदा सचिव व गढ़वाल कमिश्नर ने पुरोला घाटी में किया स्थलीय निरीक्षण, प्रभावितों को मुआवजा और निर्माण कार्य करने के निर्देश किए जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *