प्रदेश में अब 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की परीक्षा शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव

Spread the love

Uttarakhand News: उत्तराखंड में शिक्षा विभाग से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में अब 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की परीक्षाओं में बड़ा बदलाव किया गया है। जिसके लिए नया शेड्यूल जारी किया है। साथ ही निर्देश में अधिकारियों को कहा गया कि मासिक, अर्द्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षाएं तय समय में कराई जाएं। अब हर महीने मासिक परीक्षा के स्थान पर साल में चार परीक्षाएं होंगी। आइए जानते है कैसे और कब..

मिली जानकारी के अनुसार सरकारी विद्यालयों में कक्षा तीन से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की अब हर महीने मासिक परीक्षा नहीं होगी। इसके स्थान पर अब साल में बस चार परीक्षाएं होंगी। जिसमें दो परीक्षाएं अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं  से पहले और दो इसके बाद होंगी। इस संबंध में सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है।

बताया जा रहा है कि शिक्षा निदेशक ने परीक्षा कार्यक्रम जारी करते हुए कहा, कक्षा तीन से पांचवीं तक के छात्रों की पहली परीक्षा मई माह में मासिक परीक्षा के स्थान पर पहली इकाई परीक्षा होगी।इसके बाद अगस्त में दूसरी इकाई परीक्षा होगी। फिर अक्तूबर में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के बाद नवंबर व दिसंबर में तीसरी और चौथी परीक्षा होगी।

वहीं बताया जा रहा है कि इसी तरह कक्षा छह से 10वीं तक के छात्र-छात्राओं की अक्तूबर में अर्द्धवार्षिक परीक्षा से पहले मई व अगस्त में परीक्षा होगी, जबकि दो अन्य परीक्षाएं नवंबर व दिसंबर में होगी। वहीं, कक्षा 11वीं एवं 12 वीं के छात्रों की पहली परीक्षा जुलाई एवं दूसरी परीक्षा अगस्त में होगी। अक्तूबर में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के बाद तीसरी परीक्षा नवंबर व चौथी दिसंबर में होगी।

More From Author

एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिल सकती है गुड न्यूज, बढ़ सकती है सैलरी…

टिहरी की बेटी को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, इस फिल्म का किया निर्देशन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *