राम झूला पुल पर आवाजाही अग्रिम आदेश तक बंद…

Spread the love

Tehri News: उत्तराखंड में जहां बारिश ने जमकर आफत बरसाई है। नदियां उफान पर है। कई पुल टूट गए हैं, मकान ढह गए है। सड़के धंस गई है। वहीं इस बीच टिहरी से बड़ी खबर  आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां लगातार हुई बारिश से राम झूला पुल का पुस्ता क्षतिग्रस्त होने लगा है। जिस कारण इसे अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप पुल पर जाने का प्लान बना रहे है तो आपको निराश लौटना पड़ सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार गंगा का जलस्तर निरंतर बढ़ने के कारण तटीय इलाकों में भूकटाव हो रहा है। लगातार हुई बारिश से राम झूला पुल के जनपद टिहरी वाले छोर पर पुल का पुस्ता क्षतिग्रस्त होने लगा है।  पुल के नीचे करीब 30 मी तक कटाव हो गया है। गंगा का जलस्तर अभी भी बढ़ा हुआ है, जिससे कटाव लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन की ओर से सावधानी बरतते हुए पुल पर आवाजाही अग्रिम आदेश तक बंद कर दी गई है। वहीं मुनिकीरेती तथा स्वर्ग आश्रम-लक्ष्मण झूला को जोड़ने के लिए अब एकमात्र जानकी सेतु ही विकल्प रह गया है। जिससे आवाजाही की जा रही है।

गौरतलब है कि ऋषिकेश में नदी के दो किनारों को पार करने के लिए दो पुल बने हैं। एक राम झूला और दूसरा लक्ष्मण झूला। लक्ष्मण झूला तो पहले ही लोगों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था। लक्ष्मण झूला को 13 जुलाई 2019 को सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट के बाद आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था। जिसके बाद यहां विकल्प के रूप में बजरंग सेतु का निर्माण जारी है।

More From Author

इस अधिकारी को दिया गया श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति का अतिरिक्त दायित्व…

उत्तराखंडः चार पुलिस अधिकारियों के तबादले, देखें किसे भेजा गया कहां…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *