उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी चुनाव को लेकर कमर कस चुकी है। महानगर कांग्रेस कमेटी से जुड़ी बड़ी खबर है। पार्टी को मजबूती देने के लिए महानगर अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी ने कमेटी का विस्तार किया है। उन्होंने नए पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही कुछ प्रकोष्ठों के अध्यक्ष भी नियुक्त किये हैं। इस अवसर पर गोगी ने कहा कि महानगर कांग्रेस के सभी पदाधिकारी कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे।
बताया जा रहा है कि अध्यक्ष महानगर व्यापार प्रकोष्ठ सुभाष नागपाल, अध्यक्ष महानगर शिक्षक प्रकोष्ठ मनोज जादोन को नियुक्त किया है। जबकि उपाध्यक्ष, यामीन खान, राजेश उनियाल, आनंद सिंह पुंडीर, मोहम्मद शाहिद ,अमन बत्रा को बनाया है। वहीं महासचिव की जिम्मेदारी शहजाद अंसारी, अमित खन्ना, हेमंत उप्रेती, उमंग गुप्ता, सिद्धार्थ सिंह, घनश्याम वर्मा, इजहार, अवधेश कथेरिया, गगन छाछर, अनीश अंसारी, प्रवीण कश्यप, कंचन रेगमी धीर सिंह नेगी, जमीर हसन ‘गुहन’, तोफीक खान, श्रवण कुमार, सरताज को सौंपी है।
सचिव
1)शकिल अंसारी
2)अब्दुल समद अंसारी
3)चुन्नीलाल ढींगिय
4)अजहर अंसारी
5)सलमान
6)रब्बान
6)गौरव वर्मा
7)अमित अरोड़ा
8)शुभम सैनी
9)महबूब अंसारी
10)मोहित भाटिया
11)लालित थापा
12)तनवीर खान
सह सचिव
1)विशाल धीमान
2)मोहम्मद दानिश
3)हारूण अंसारी
4)मुजाहिद अली
5)मुस्तकीम सिद्धकी
6)युसूफ मलिक
7)नईम अहमद
8)मरगूब आलम
9)राम बहुदर तमंग
9)रमेश बाजपाई
वहीं इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन को विजयी बनाना है। इसके लिए पार्टी की संगठनात्मक मजबूती आवश्यक है। इसी लक्ष्य को केंद्र में रखकर महानगर की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। गोगी ने नए सम्मिलित पदाधिकारियों का आह्वान किया कि वे निष्ठापूर्वक तरीके से पार्टी को और मजबूत करें तथा महानगर में जनता जिन समस्याओं का सामना कर रही है, उन्हें जोर शोर से उठाएं।
वर्तमान में शहर में सबसे बड़ी समस्या डेंगू की बेकाबू स्थिति है। यह नगर निगम और सरकार की घोर विफलता है जो जनता के लिए इस बार सबसे घातक सिद्ध हुई है। सरकार डेंगू से मृत्यु के आंकड़े मैनेज करने में लगी है। सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में लोगों की मदद करें और इस मामले में फिर से जल्द ही नगर निगम में हल्लाबोल कार्यक्रम किया जाएगा और प्रदर्शन किया जाएगा।
India121 is one of the fastest growing weakly Hindi Newspaper of the country, commanding great credibility in its genre. The Newspaper was first launched in 2014. Ever since India121 has offered rich and informative News and content that provides its readers in-depth compelling local, national and international news. A philosophy that focuses on both comprehensiveness and expansive content be it in terms of news, information or entertainment.