घटना: कार मे लगी आग, चार लोग कंकाल मे हुए तब्दील…

Spread the love

उत्तर प्रदेश के मेरठ से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है,यहां रविवार रात गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग के सिसोला खुर्द गांव के पास एक सेंट्रो कार में 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वालों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। चारों शवों के कंकाल भी काफी हद तक जल गए हैं।

मृतकों में 2 पुरुष, एक महिला और एक बच्चा है। महिला के सीने से चिपका एक बच्चे का कंकाल मिला है। इससे लग रहा कि मृतकों को मां और उसकी संतान है। कार में लोगों के जलने की गंध एक किमी दूर तक फैली थी। फायर फाइटर्स को भी गंध में आग बुझाने में दिक्कतें हुईं। कार का नंबर DL4C AP4792 है। गाड़ी दिल्ली के सोहनपाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव प्रहलादपुर बांगर के ना है।

कार के नाम पर केवल मैटल बॉडी बची है। कार की नंबर प्लेट को ट्रेस किया गया तो कार दिल्ली निवासी व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर है, जिनसे संपर्क करने का प्रयास मेरठ पुलिस कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सबसे पहले फायर ब्रिगेड टीम पहुंची। घटना रात 9.30 बजे के आसपास की है।

More From Author

युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर, UKSSSC ने जारी किया विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा का शेड्यूल…

दुःखद: जंगल की आग पहुंची घर तक, बुझाने के प्रयास मे महिला झुलसी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *