सितंबर के महीने में सिर्फ 14 दिन ही होगा बैंकों में काम, देखें लिस्ट…

Spread the love

अगस्त महीने आज खत्म हो रहा है। कल से सितंबर महीने की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में अगर आपको बैंक का कोई काम है तो बता दें कि सितंबर में छुट्टियों की भरमार है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक की  छुट्टियों की लिस्ट जारी की है। जिसके अनुसार, सितंबर के महीने में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से पहले ही अपना काम निपटा लें, ताकि आपको बाद में कोई दिक्कत न हो।

सितंबर के महीने में कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, ईद ए मिलाद जैसे कई पर्व-त्योहार पड़ रहे हैं। इसके साथ ही अगर शनिवार और रविवार की छुट्टियों को मिला दें तो सिर्फ 14 दिन ही बैंकों में काम होंगे। इसलिए अगर आपको किसी जरुरी काम से बैंक जाना है तो पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें, उसके बाद ही बैंक जाएं। हालांकि जिस दिन बैंक बंद रहता है उस दिन कई सारी ऑनलाइन सेवाएं जारी रहती हैं। तो आप अगर बैंक नहीं जा पा रहे हैं तो घर बैठे बैंकिंग सेवाओं का लाभ भी उठा सकते हैं।

देखें लिस्ट

3 सितंबर, 2023- रविवार, साप्ताहिक अवकाश (इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेगा)
6 सितंबर, 2023- कृष्ण जन्माष्टमी (इस दिन भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पटना में बैंक बंद रहेगा)
7 सितंबर, 2023- कृष्ण जन्माष्टमी (इस दिन अहमदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, गांगटोक, तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेगा)
9 सितंबर, 2023- दूसरा शनिवार (इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे)
10 सितंबर, 2023- रविवार, साप्ताहिक अवकाश (इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेगा).
17 सितंबर, 2023- रविवार, साप्ताहिक अवकाश (इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेगा).
18 सितंबर, 2023- विनायक चतुर्थी (इस दिन बेंगलुरु और तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे).
19 सितंबर, 2023- गणेश चतुर्थी ( इस दिन अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंक बंद रहेंगे).
20 सितंबर, 2023- गणेश चतुर्थी और नुआखाई (इस दिन कोच्चि और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे).
22 सितंबर, 2023- नारायण गुरु समाधि दिवस (इस दिन कोच्चि, पणजी और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे).
23 सितंबर, 2023- चौथा शनिवार( इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेगा).
24 सितंबर, 2023- रविवार, साप्ताहिक अवकाश (इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे).
25 सितंबर, 2023- श्रीमंत शंकरदेव की जयंती (गुवाहाटी में बैंकों की छुट्टी रहेगी).
27 सितंबर, 2023- मिलाद-ए-शरीफ ( इस दिन जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक में बंद रहेंगे).
28 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद (अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची में बैंक बंद रहेंगे).
29 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद-उन-नबी, गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

More From Author

देहरादूनः पुराना दुपहिया वाहन या कार खरीद रहे है तो पढ़ लें ये नया नियम, ऐसे होगा ट्रांसफर…

एनआइओएस से 10वीं और 12वीं कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, डेटशीट जारी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *