प्रदेश के 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी खबर, एग्जाम को लेकर जानें अपडेट…

Spread the love

प्रदेश के 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी खबर है। अगर इस साल आपके बोर्ड एग्जाम होने है तो आप तैयारियां तेज कर दें। बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू होने वाले है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होंगी। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में 10वीं-12वीं के बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होंगी जो 15 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। बताया जा रहा है कि इन प्रयोगात्मक परीक्षाओं में 728 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई है। इस बार बोर्ड की लिखित परीक्षा 27 फरवरी से 16 मार्च तक होंगी और 30 अप्रैल से पहले रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गया है।

बताया जा रहा है कि लिखित एग्जाम का समय 3 घंटे का होगा और परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। कक्षा 10वीं के अधिकांश पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच आयोजित किए जाएंगे। वहीं कक्षा 12वीं के भी सभी पेपर की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होंगी। बोर्ड ने अभी एडमिट कार्ड नहीं जारी किया है।

उत्तराखंड 10वीं की डेटशीट की बात करें तो संगीत- 27 फरवरी, हिन्दी – 28 फरवरी, विज्ञान – 1 मार्च, हिंदुस्तानी संगीत – 2 मार्च, गृह विज्ञान – 4 मार्च, उर्दू – 5 मार्च, गणित – 6 मार्च, अंग्रेजी – 9 मार्च. सूचना प्रौद्योगिकी – 12 मार्च, प्राथमिक ड्राइंग – 13 मार्च, संस्कृत – 14 मार्च, बिजनेस – 16 मार्च को पेपर होगा।

वहीं 12वीं की डेटशीट की बात करें तो हिन्दी – 27 फरवरी, हिंदुस्तानी संगीत – 28 फरवरी, भूगोल, भूविज्ञान, अकाउंटेंसी – 29 फरवरी, उर्दू – 1 मार्च, इतिहास, जीवन विज्ञान, व्यवसाय अध्ययन – 2 मार्च, गणित – 4 मार्च, राजनीति विज्ञान – 5 मार्च, ड्राइंग एवं पेंटिंग – 6 मार्च, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, भौतिकी – 7 मार्च, गृह विज्ञान – 9 मार्च, अंग्रेजी मार्च – 11, संस्कृत – 13 मार्च, रसायन विज्ञान – 14 मार्च, सामाजिक विज्ञान – 16 मार्च को एग्जाम होंगे।

More From Author

कर्तव्य फाउंडेशन के तत्वधान में आयोजित हुआ जनजागरुकता शिविर, पुलिस की टीम ने ग्रामीणों को नशा, साइबर, महिला सम्बन्धी अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया जागरुक

नशे के खिलाफ एक जुट हुए ग्रामीण, नशा बेचने पर और करने पर लगेगा जुर्माना…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *