अगर आप सरकारी नौकरी करने की चाह रखते हैं तो जल्द करे यहां आवेदन, 9 फरवरी है लास्ट डेट…

Spread the love

UKPSC Update: अगर आप सरकारी नौकरी करने की चाह रखते  है तो आपको बता दें कि राज्य लोक सेवा आयोग ने नई भर्ती निकाली है। ये भर्ती डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, राज्य संपत्ति विभाग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में निकली है। इस भर्ती के तहत व्यवस्थाधिकारी व व्यवस्थापक के 13 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। आइए जानते है इस भर्ती संबंधी पूरी जानकारी और कैसे कर सकते है आवदेन….

मिली जानकारी के अनुसार डॉ० आर०एस० टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी/राज्य सम्पत्ति विभाग / उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में व्यवस्थाधिकारी एवं व्यवस्थापक के रिक्त 13 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गए हैं। ऑनलाईन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि – 09 फरवरी, 2024 है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 172.30 रुपये, एससी, एसटी को 82.30 रुपये और शारीरिक दिव्यांग को 22.30 रुपये शुल्क देय होगा। भर्ती परीक्षा के लिए हल्द्वानी, हरिद्वार और देहरादून में केंद्र बनाए जाएंगे।

1-पदनाम- व्यवस्थापक

2 रिक्त पद- 10 पद

3- वेतनमान- ₹44900-142400 (लेवल-7)

आयु- न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 42 वर्ष।

(क) योग्यता- भारत में मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि प्राप्त की हो, तथा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी सस्था से होटल मैनेजमेन्ट एण्ड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में 03 वर्षीय डिप्लोमा धारक भी हो। अथवाहोटल मेनेजमेन्टं में स्नातक उपाधि नेशनल काउसिल फॉर होटल मैनेजमेन्ट एण्ट इंटिरिंग टेक्नालॉजी (NCHMCT) या उसस सम्बद्ध सस्थानी अथवा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा मान्यता प्राप् विश्वविद्यालय से प्राप्त की गयी हो।

(ख) सरकारी या निजी अधिष्ठान दारा चलाई जाने वाली किसी कैन्टीन में पर्यवेक्षक के रूप में कम से कम 01 वर्ष कार्य करन का अनुभव धारित करने वाले अभ्यर्थिया को अधिमान दिया जायगा।

1-पदनाम- व्यवस्थाधिकारी

2- रिक्त पद 01 पद

3- वेतनमान- 44900-142400 (लेवल-7)

4- पद का स्वरूप- अराजपत्रित (भविष्यं के लिए बने रहने की संभावना है।)

6- पेंशन योजना- अंशदायी पेंशन योजना

आयु- न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 42 वर्ष।

शैक्षिक योग्यता

(एक) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि।

(दो) सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से कंटरिंग और होटल मैनेजमेन्ट में डिग्री,

(तीन) ऐसे अभ्यर्थी को अधिमान दिया जायेगा, जिसे सरकारी या निजी प्रतिष्ठान में न्यूनतम एक वर्ष का केटरिंग व हाउसकीपिंग में कार्य करने का अनुभव हो।

नोट-प्रश्नगत पदों हेतु इच्छुक /पात्र अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करने से पूर्व आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारितं विस्तृत विज्ञापन में वर्णित समस्त शर्तों/निर्देशों का भली-भांति अवलोकन करना सुनिश्चित करें। ऑनलाईन आवेदन करते समय उत्पन्न समस्याओं के समाधान हेतु अभ्यर्थी ukpschelpline@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं।

More From Author

वाहन चालकों के लिए काम की खबर, सफर से पहले पढ़ ले ये नए नियम…

ऊधम सिंह नगर के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ सीएम ने किया वर्चुअल संवाद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *